संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव बनस मेल को लेकर शिव भक्त हर दिन हर गली मोहल्ले में जाकर भिक्षाटन कर रहे हैं. शिव हर सुबह हरदारा नदी (सूर्य मंदिर) मैं स्नान करते हैं इसके बाद बड़कागांव के राम जानकी मंदिर के शिवालय में भगवान शंकर एवं माता पार्वती की स्तुति करते हैं. भिक्षाटन करने के बाद शिव भक्त स्नान करके पूजा अर्चना करते हैं. रात में जब सारे मोहल्ले के लोग सो जाते हैं तो शांत वातावरण में अरवा चावल का भारत एवं कद्दू , कटहल की सब्जी के साथ खड़ना करते हैं. शिव भक्तों में मुख्य रूप से पाठ पुजारी जोधन महतो, पाठ बजानिया धानेश्वर राम, पाठ भगत पुसन भुइयां, फूल भगत विकास राम, हनुमान चटिया विवेक कुमार राम , जीतन भुइया,संजय राम, संजय भुइयां, सांता भइया सुमित अन्य भक्त पूजा अर्चना करते हैं. बनस मेले की तैयारी के लिए नए खंभे एवं लोहे के मचान स्थापित की जा रही है. मेरे को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, सचिव पवन कुमार महतो, कोषाध्यक्ष दर्शन प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार महतो पुजारी चिंतामणि महतो अरविंद कुमार संयोजक जय हिंद महतो कार्तिक भैया उप सचिव बुधन महतो प्रीतम महतो चित्रण महतो किशन महतो उर्फ मटुक महतो आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.