संजय सागर
बड़कागांव : बनस मेला को लेकर बड़कागांव के राम जानकी मंदिर के शिवालय में तैयारी जोर शोर पर है. 6 जून को धुरिया लोटन होगा. शिव भक्त राम जानकी मंदिर से लेकर हरदरा नदी तक (800 मी) लेटते हुए शिव भक्त जाएंगे. 7 जून शाम में मेला जमेगा एवं 8 जून को शिव भक्त दहकते अंगारों पर चलेंगे. इसके बाद अपने पीठ में लोहे के कील से छिदवा कर 50 फीट खंभे के लट्ठे में झूलेंगे .यह मेला हैरत अंग्रेज रहता है.
शिव भक्त हर दिन हर गांव माता पार्वती की प्रतिमा को लेकर भ्रमण कर रहे हैं. गांव एवं अखाड़े में जाकर नृत्य करते हैं .शिव भक्तों की नृत्य को देखने के लिए हर दिन भीड़ जमी रहती है. शिव भक्त ढोलक एवं नगाड़े के साथ पायल की घुंघरू की छम छम के साथ नृत्य करते हैं. यह नृत्य लोगों को काफी आकर्षक लगता है. नृत्य करने वालों में मुख्य रूप से पाठ बजानिया धनेश्वर राम ,पाठ पुजारी जोधन महतो, पाठ भगत पुशन भुइयां, फुल भगत विकास राम, हनुमान चकिया, विवेक कुमार, लोउकुरा के चंदर रजवार ,संजीत सावन, जमनी डीह के मनोज महतो, विनोद राम, मनोज राम, संतोष राम, साहिल कुमार ,झरी भुइया उर्फ़ देवकी, मुकेश कुमार, संजय राम, करण कुमार राम , टिल्लू महतो , (कदमाडीह) ग्राम नायक घनश्याम कुमार, पवन कुमार सोमनाथ महतो, (तेलिय तरी) भोला भुइयां (तेतरिया टोला )दिलीप गंझू, (पंडरिया ) रंजीत तुरी , तुलसी महतो, (तेलिया तरी) कार्तिक भुइयां (संगठन मंत्री) शामिल है. इसके अलावा मेला को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष पिंटू गुप्ता, सचिव पवन महतो कोषाध्यक्ष दर्शन प्रसाद कुशवाहा, संयोजक जय हिंद महतो, मनोरंजन मंत्री हरिनाथ राम,पुजारी चिंतामणि महतो, अरविंद कुमार कीर्तन महतो, कैलाश कुमार, आनंद कुमार, रविंद्र लाल के अलावा तमाम पदाधिकारी सदस्य गण लगे हुए है.