मेदिनीनगर : झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर छत्तरपुर प्रखण्ड के ग्राम कंचनपुर पिछुलिया निवासी अनुसूचित जाति के अत्यंत गरीब परिवार से आनेवाले युवक व माइक्रो फाइनेंस कम्पनी आई आई एफ एल समसथा के रिकवरी एजेंट प्रियरंजन कुमार की सतबरवा के पोंची में देहांत से पैसा वसूली कर लौटते समय अज्ञात अपराधियों द्वारा जघन्य व नृसंशतम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए हत्याकांड की एस० आई० टी० जांच कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी व मृतक के आश्रितों को पचास लाख रुपए मुआवजा दिलाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री मा०चम्पाई सोरेन व पलामू के उपायुक्त श्री शशिरंजन से किया है।
जारी बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने कहा है कि छत्तरपुर प्रखण्ड के कंचनपुर पिछुलिया निवासी अनुसूचित जाति के अत्यंत गरीब युगेश राम के दो पुत्रों में बड़े पुत्र प्रियरंजन कुमार(22 वर्ष) मात्र तीन महीने पूर्व उपरोक्त माइक्रो फाइनेंस कंपनी ज्वाइन कर घर के एकमात्र ब्रेड अर्नर के रुप में परिवारिक दायित्वों का निर्वहन शुरू किया था, लेकिन इस बीच उसकी दर्दनाक हत्या से उसके परिवार के आगे अंधेरा छा गया है। बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी व राज्य सरकार से पचास लाख रुपए मुआवजा व अन्य सुविधाएं दिलाने की मांग को लेकर शीघ्र ही झारखण्ड क्रांति मंच का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त पलामू के माध्यम से राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन जी के नाम ज्ञापन सौंपेगा।