बड़कागांव: दुनिया का हैरत अंग्रेज पर्व बनस पूजा को लेकर बड़कागांव में शिव भक्तों द्वारा धुरिया लोटन किया गया .शिव भक्त अहले सुबह भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना करने के बाद धुरिया लोटन किया. शिव भक्तों ने शिव मंदिर से लेकर हरदरा नदी( सूर्य मंदिर) तक 800 मीटर तक रोलिंग अर्थात लेटते हुए पहुंचे. शिव भक्त नदी में पहुंचकर स्नान किया. इसके बाद गंगा स्तुति करके वैतरणी पार किया. अर्थात बेंत की लकड़ी को मोड़कर से बालू में गाड़ दिया गया . जिससे शिव भक्त इस पार से उस पार तक प्रवेश कर जलाशय में डूबकर अपनी भक्ति और शक्ति का परिचय दिया. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. आज संजत के मौके पर शिव भक्तों एवं भक्ताईनो ने नहाय खाय किया. रात में खड़ना कर 24 घंटे का उपवास शिव भक्त करेंगे .7 जून के शाम मेला जमेगा. एवं 8 जून को शिव भक्त झूलेंगे. 7 जून की रात भगवान शंकर एवं पार्वती की विवाह कार्यक्रम की जाएगी. 8 जून के 3:00 बजे सुबह शिव भक्त दहकते अंगारों पर चलकर अपने भक्ति का परिचय देंगे .इसके बाद भक्त सात बार नदी में जाकर स्नान करेंगे. मौके पर समिति से अध्यक्ष पिंटू कुमार गुप्ता, सचिव पवन कुमार, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष दर्शन प्रसाद कुशवाहा, संयोजक जय हिंद महतो, आदि मुख्य भूमिका निभाई.
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...