जमशेदपुर : बीती रात्रि मानगो थाना अंतर्गत दाईगुटूटू में अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ चार घरों को निशाना बनाया गया। इस दौरान चोरों ने सभी घरों से मोबाइल समेत गहनों की चोरी कर ली। घटना के दौरान चोरों ने भुक्तभोगी राजू प्रजापति के घर से गहनों के साथ साथ तीन अन्य घरों से भी मोबाइल की चोरी कर ली। जिसके बाद घटना की जानकारी संबंधित थाने को दी गई। जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की। मामले में राजू ने बताया कि वह परिवार के साथ घर पर सोए हुए थे। शुक्रवार की सुबह नींद से जगे तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। इस दौरान पता चला कि चोरों ने पड़ोसियों के घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि चोरों ने छत के रास्ते अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया है। उनके घर से चुराए गए गहनों की कीमत ढाई से तीन लाख रुपए है। इसके अलावा चोरों ने पड़ोस के तीन घरों से मोबाइल की चोरी कर ली। दूसरी तरफ एक साथ चार घरों में चोरी होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...