अध्यक्ष बने मनोहर प्रसाद दांगी सचिव टुकेश्वर प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष हेवंती देवी
संजय सागर
बड़कागांव: किसान बचत एवं शाख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सांढ की बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय साढ़, छपेरवा के प्रांगण में हुई . इसकी अध्यक्षता मनोहर प्रसाद दांगी ने की.
बैठक में किसान बचत एवं शाख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो नाम का प्रस्ताव आया,जिसमें मनोहर प्रसाद दांगी एवं कृत्त्यानंद महतो के बीच गुप्त मतदान किया गया.जिसमें मनोहर प्रसाद दांगी को 61 मत तथा कृत्यानंद महतो को 23 मत प्राप्त हुआ. इस तरह से 38 मतों से मनोहर प्रसाद दांगी की जीत हुई. एक मत ररद पाया गया कुल 85 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया .वही सचीव एवं कोषाध्यक्ष पद को सर्वसम्मति से सचिव टुकेश्वर प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष हवंती देवी को चुना गया. साथ ही 12 कार्यकारिणी सदस्यों में गुरु दयाल प्रसाद जिज्ञासु, कृत्यानंद महतो, शिवचरण महतो, केशव नाथ महतो, श्याम नंदन किशोर, शंकर प्रसाद मेहता, हरिशंकर प्रसाद, बालेश्वर महतो, रामदुलारी देवी, पुष्पा मेहता, अशोक कुमार रवि, राम सुंदर महतो. पांच लोगों को लोन कमेटी में हुलास प्रसाद दाँगी, सुखदेव प्रसाद, गणेश महतो, सोहन कुमार तथा ऋण वसूली कमेटी भिखन महतो, मनोज कुमार, महेंद्र विश्वकर्मा, हरिशंकर प्रसाद, सुखदेव प्रसाद को चुना गया। बैठक में शिव शंकर कुमार, प्रबंधन छत्रधारी प्रसाद, संजय कुमार, विजय कुमार कुशवाहा, झमन लाल महतो, धनेश्वर प्रसाद दाँगी, भोलानाथ कुशवाहा, जोगेंद्र कुमार, शीतल महतो, लखन महतो, उमेश कुमार दांगी, बुद्धि नाथ महतो, निलेश कुमार, रविंद्र ठाकुर, धीरंजन महतो, रामेश्वर महतो, सुरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, शशि कुमार, महादेव महतो, विजय कुमार, सुदर्शन कुमार, चक्रधर प्रसाद, विजय कुमार, आनंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, कुंजल कुमार, हीरालाल कुमार, वीरेंद्र उर्फ विमल कुमार, पांडे ठाकुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.