जमशेदपुर : बीते 8-9 जून की रात्रि मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी नजमुन निशा के घर में अज्ञात द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने महिला के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में 24 घंटे के अंदर कपाली डैमडुबी अंसार नगर निवासी आरोपी शेख मो. अनवर उर्फ मो. अनवर हुसैन को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर चुराया हुआ तीन मोबाइल, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक चांदी की अंगूठी, लेडिज पर्स समेत नगद 850 रुपए भी बरामद किया गया। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि चोरी की घटना घटित होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी आरोपी गांजा के नशे का आदी है और अपनी इसी जरुरत को पूरा करने के लिए वह चोरी करता था। टीम में थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई विवेक कुमार पंडित व महेंद्र कुमार, एएसआई फोरमेसियुस कुजुर, आरक्षी 973 वसीम खान और 2599 बिरेंद्र नाथ महतो समेत सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थी।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...