जमशेदपुर : बीते दिनों साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल के पार्किंग से दो बाइक चोरों आदित्यपुर सालडीह बस्ती निवासी दुर्गा महतो और गम्हरिया शांति नगर निवासी प्रदीप महतो को अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों ने पकड़कर थाने के हवाले किया था। जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। वहीं मामले में पुलिस ने इनके तीसरे साथी नीमडीह मुरुकडीह हेवेन के रहने वाले भजोहरी महतो को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12 बाइक भी बरामद किया है। जिसमें से 6 बाइक दुर्गा महतो के घर से, तीन प्रदीप महतो के घर से और दो बाइक भजोहरी महतो के घर से बरामद किया गया है। मामले का खुलासा सोमवार साकची थाने में डीएसपी सिटी सुधीर कुमार ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर के साकची, सोनारी, बिस्टुपुर और आदित्यपुर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में घुम घुमकर बाइक की चोरी करते थे। जिसके बाद इन बाइक को 5-6 दिनों तक अपने घर में रखकर मामला ठंडा होने पर बेचने के लिए दोनों भजोहरी के पास पहुंचा देते थे। वहीं भजोहरी इन चोरी की बाइक को नीमडीह के साथ साथ पश्चिम बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 15 हजार रुपए में लोगों को बेच देता था। साथ ही इससे मिले हुए पैसों को आपस में बांट लेते थे। फिलहाल तीनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआई सुदामा राम, कमलेश कुमार महतो, अमित कुमार सिंह, अभिनव कुमार, सुजित कुमार व जितेन्द्र कुमार वर्मा, नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान, एसआई रमण विश्वकर्मा, साकची थाना आरक्षी 917 ओमप्रकाश ठाकुर, 902 योगेश कुमार सिंह, 1300 रामनरेश सिंह और 4128 राहुल कुमार शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...