सिदगोड़ा ट्यूब बारीडीह स्कूल गेट के पास हुई दो राउंड हवाई फायरिंग

– क्वार्टर खाली करवाने गई थी जुस्को सिक्योरिटी की टीम

 

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत ट्यूब बारीडीह स्कूल गेट के पास सोमवार की दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच के-2 क्वार्टर में हुए कब्जे को खाली करवाने गई टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) की टीम पर स्थानीय असमाजिक तत्व भारी पड़े। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। जिसके बाद पूरी टीम उल्टे पांव भाग खड़ी हुई। मामले में बताया जा रहा है कि ट्यूब बारीडीह स्कूल के पास स्थित अधिकांश क्वार्टरों पर असामाजिक तत्वों के साथ साथ स्थानीय राजनीतिक पार्टी का भी कब्जा है। जिसको खाली करवाने के लिए जुस्को की पूरी टीम इंचार्ज राजन झा के नेतृत्व में सोमवार को पहुंची थी। इस दौरान टीम वाहनों से उतरकर अभी मुआयना ही कर रही थी कि तब तक कब्जा किए हुए असामाजिक तत्व भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद असामाजिक तत्वों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी कर दी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में जुस्को सिक्योरिटी की टीम भी भाग गए। मगर मामले की शिकायत थाने से नहीं की गई है। वहीं मामले में हमने जुस्को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अधिकारी राकेश पांडे से मोबाइल पर बात करने की कोशिश भी की। मगर उन्होंने बात न कर “कांट टॉक आई एम एडमिटेड” का मैसेज भेज दिया। वहीं जुस्को द्वारा मामले की पुष्टि भी नहीं की गई है। हमने थाना प्रभारी से भी बात की। मगर उन्हें भी घटना की जानकारी नहीं थी।

Related posts