जमशेदपुर : तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल द्वारा रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड गम्हरिया में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जीएम प्रशांत चौधरी एवं मैनेजर एच शआर एंड एडमिन भुवनेश पारीक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में न्यूरोसर्जन डॉ राजीव महर्षि ने उपस्थित कर्मचारियों को रोड सेफ्टी के बारे में बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है। भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है और यह एक गंभीर चिंता का विषय है। सड़क सुरक्षा दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारी और दूसरों की सुरक्षा हमारे हाथ में है। डॉ महर्षि ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण हो सकते हैं,श। जिनमें प्रमुख रुप से अधिक गति से वाहन चलाना दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण है। शराब या अन्य नशीली पदार्थों के सेवन के बाद वाहन चलाना बेहद ही खतरनाक है। मोबाइल फोन का उपयोग, संगीत सुनना या अन्य किसी प्रकार की असावधानी से भी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। लाल बत्ती पार करना और गलत दिशा में गाड़ी चलाना आदि से भी दुर्घटनाएं होती हैं। डॉ महर्षि ने रोड सेफ्टी डे के महत्व को बताते हुए समझाया कि हमें यातायात के नियमों का पालन सख्ती से करना चाहिए। हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए। साथ ही हमेशा सतर्क रहकर और संभावित खतरों को ध्यान में रखकर वाहन चलाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशांत चौधरी ने बताया कि सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...