मेदिनीनगर : शहर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल से एक चोर को पकड़ कर उससे पूछताछ के लिए थाना ले गई है।जानकारी के अनुशार सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस इन दिनों नशेडियो का अड्डा बन चुका है।
यहां प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में नशेड़ी नशा करने पहुंचते है।नशा के लिए जब इन्हें पैसा की कमी हो जाती है तो रात के समय सदर अस्पताल में घुस कर सोए हुवे मरीजों का मोबाइल पैसा सहित अन्य सामान की चोरी करते है।शुक्रवार की रात भी सदर अस्पताल में एक मरीज के परिजन का मोबाइल चोरी हुआ है। इन नशेड़ियों की वजह से आए दिन सदर अस्पताल में चोरी की घटना हो रही है।जिसके कारण अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन काफी परेशान और भयभीत रह रहे है।