नल जल योजना की हो उच्च स्तरीय जाँच
मेदिनीनगर: पांकी होटाई पंचायत के हरिजन टोला व मंडप टोला के बीच में नल जल योजना की एक टंकी चापाकल में लगाई गई है जबकि चापाकल में पानी ही नहीं है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जितना बोरिंग हुआ उससे कम पाइप डाला गया जिसके वजह से पानी नहीं निकल रहा है।इस भीषण गर्मी में यहा के स्थानीय ग्रामीण जनता डेढ़ – दो किलोमीटर दूर से पानी ढोकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।ग्रामीण जब किसी दूसरे के कुएं या चापाकल में पानी भरने के लिए जाते हैं तो दो-चार बात सुनना पड़ जा रहा है।पानी खत्म होने के डर से पानी भरने के लिए मना भी कर देते हैं।खुद का तो जीवन यापन किसी भी तरह कर रहे हैं सबसे ज्यादा दिक्कत माल मवेशी को हो गया है। पशुओं को तो चारा खिला दे रहे लेकिन पानी पिलाने में दिक्कत हो रही है।सरकार जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक चुपी साधे हुए हैं इस जल संकट में जनता का सुनने वाला कोई नहीं साल भर पहले हुए इस चापाकल की बोरिंग में नल जल योजना की टंकी पाइपलाइन सब फिट हो गया लेकिन एक बूंद पानी की मवसर नहीं हुआ लाखों रुपए के इस नल जल योजना में एक बाल्टी पानी भी मवसर नहीं हो रहा है ऐसी योजना का क्या फायदा बंद कर देनी चाहिए यह लूट तंत्र वाली योजना हताश और परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी के नेता कौशल किशोर बचन से किया कौशल किशोर बचन ने समाचार व मीडिया के माध्यम से प्रशासन व जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द जल संकट की समस्या को दूर करें व फर्जी नल जल योजना की जांच कर उचित कार्रवाई करें नल जल योजना फेल नजर आ रहा है ऐसे योजना में पैसा बर्बाद करना उचित नहीं इस से बेहतर होता कि ग्रामीण क्षेत्रों में बरसाती नदी नाला को बांध कर पानी की सप्लाई कर देते सिचाई के साथ-साथ पीने के लिए भी पर्याप्त हो जाता है।