जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में खेल के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मंगलवार को एक बैठक की। वहीं विधायक निधि से तैयार हुए बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन 22 जून की संध्या 4 बजे होगा। साथ ही आर्चरी ग्राउंड का उद्घाटन भी होगा। इस दौरान दो टीमों के बीच मैच और दूसरे दिन 23 जून को संध्या 4 से 7 बजे तक 4 टीमों के बीच मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच बालक और बालिकाओं की टीमों के लिए आयोजित की गई है। इस दौरान विधायक सरयू राय ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के विभिन्न खेलों के प्रतिनिधि आमंत्रित किए जाएंगे। सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान जमशेदपुर को खेल प्रेमियों के लिए एक क्रीड़ा केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। आर्चरी ग्राउंड में शुरुआती दौर में 5 मीटर, 10 मीटर और 15 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जबकि उद्घाटन के बाद लगातार इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन कराकर नियम और शर्तों के आधार पर भाग ले सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ओलंपियन हरभजन सिंह, श्याम कुमार, बास्केटबाॅल संघ के झारखंड टेक्निकल हेड मो. आरिफ, मो. जलाल, झारखंड आर्चरी संघ संयुक्त सचिव अनुपम सिंह, मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...