धनबाद: डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मेन रोड बाराडीह बस्ती में आयोजित श्री श्री पंचवर्षीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सह श्री श्री 108 बाल दिवसीय रुद्र महायज्ञ में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुए एवं श्री सिंह का स्वागत कमेटी के सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेंट करके किया और श्री सिंह ने यज्ञ पंडाल में पूजा अर्चना की।मौके पर आनंद लाल पंडित, छोटू सिंह, दीपक कुमार प्रजापति, हरु कुम्हार, सुखलाल महतो गुलाब महतो, भीम कुम्हार एवं सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्री श्री पंचवर्षिय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह 108 बाल दिवस्य रूद्र महायज्ञ में शामिल हुवे कांग्रेस नेता रणविजय सिंह
