बाघमारा में परिवर्तन की लड़ाई केवल उनकी नहीं, संगठन के एक एक कार्यकर्ता की है:सुरज महतो
कतरास: कांको स्थित जन शक्ति दल के प्रधान कार्यालय में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों एवं वार्ड के सैंकड़ों सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावी विधायक प्रत्याशी सुरज महतो ने कहा कि आसन्न विधानसभा का चुनाव बाघमारा के निवासियों की किस्मत और भविष्य तय करने वाली है। उन्होंने कहा कि यह महज चुनाव नहीं यह परिवर्तन की लड़ाई है। यह लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं बल्कि जन शक्ति दल के एक एक सदस्य की है। उन्होंने कहा कि समय कम है और काम ज्यादा है। श्री महतो ने कहा कि जन शक्ति दल के एक एक कार्यकर्ता को कमर कस लेना है। अभी से ही अपने अपने क्षेत्र में जाकर काम शुरू कर देना है। पंचायत से बूथ स्तर पर एक एक घर, एक एक व्यक्ति से मिलने की रणनीति तय करनी है। उन्होंने कहा पिछले पंद्रह बीस सालों में जनमुद्दों पर कोई काम नहीं हुआ। लोग पानी बिजली खेती बड़ी खासकर रोजगार पर ठोस काम नहीं हुआ। नतीजतन बाघमारा की जनता काफी परेशान है। श्री महतो अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत मिलती तो क्षेत्र से एक एक समस्या को जड़ से समाप्त करने का काम करेंगे। श्री महतो ने कहा कि आज बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर बुराई का आलम है। इसे समाप्त करने के लिए सभी को आगे आना होगा। श्री महतो ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के इस लड़ाई में सभी का योगदान सराहनीय होगी। श्री महतो ने जनशक्ति दल के सक्रिय कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने 15 जून को चुनावी रणनीति तैयारी का शंखनाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जात-पात की राजनीति करने वाले लोगों से बचने की जरूरत है। श्री महतो ने साफ लफ्ज़ों में कहा कि उनकी लड़ाई जात पात, ऊंच नीच, बाहरी भीतरी करने वालों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो सबसे बहले बेरोजगारी की समस्या दूर करने पर काम करना है। इसके अलावे महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता में शुमार होगी। श्री महतो ने बैठक में शामिल सक्रिय सदस्यों से कमर कस कर मैदान में कूदने का आह्वान किया। श्री महतो ने चुनावी अभियान को मुकाम तक ले जाने के लिए अन्य कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सैकड़ों सक्रिय सदस्य शामिल हुए। खास बात यह रही भारी तूफान और बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं के पानी में भीग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।