लातेहार: लातेहार पलामू एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालूमाथ प्रखंड के सेरेगड़ा पंचायत के पंचायत सेवक अर्जुन राम को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम अपने साथ पंचायत सेवक को पलामू ले गई। बताया जाता है कि 15 वें वित योजना के तहत ईट्टा सोलिंग निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया था।योजना का भुगतान के लिए पंचायत सेवक अर्जुन राम द्वारा पांच हजार रुपये घूस मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत लाभुक ने पलामू एसीबी टीम को दी। मामला दर्ज करने के बाद पलामू एसीबी टीम के पुलिस उपाध्यक्ष द्वारा मामले के सत्यापन किया गया। जिसमे मामला सत्य पाया गया। इसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने लाभुक को पांच हजार रुपये देकर भेजा। जैसे ही पंचायत सेवक घूस का पैसा लिया। वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इधर, एसीबी टीम के कार्रवाई से प्रखंड के कर्मियों में हड़कंप मच गई।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...