कहा- विस्थापितों पर अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा : रौशनलाल चौधरी
बड़कागाँव: पिछले महीने विस्थापित प्रभावित नेता गोविन्द महतो पश्चिमी जिला परिषद प्रत्याशी सिंदूवारी निवासी त्रिवेणी कंपनी के प्रबंधन ने मारपीट की लिखित आवेदन थाना में देकर उन्हें जेल मे डाल दिया गया था, पिछले दो महीने से वे जेल मे थे, बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशनलाल चौधरी के प्रयासों से आखिर उन्हें इंसाफ मिला और न्याय की जीत हुई और विस्थापित नेता गोविन्द महतो को जमानत मिला इसी क्रम उन्हें पकरी बरवाडीह भोक्ता स्थान से आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशनलाल चौधरी के अगुवाई मे ढ़ोल नगाड़े के साथ माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। बड़कागांव मुख्य चौक होते हुए उन्हें विस्थापित प्रभावित क्षेत्र, सोनबरसा, सिन्दूवारी, नगड़ी, इत्यादि गावों की ऒर रवाना किया,मौके पर क्षेत्र के कई विस्थापित नेता सहित गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।