संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव में हर दिन घंटे दर घंटे नो एंट्री के उल्लंघन होने से सड़क जाम हो जाने एवं बिजली की आंख मिचोली के विरोध ग्रामीण जनता सड़क उतरकर आंदोलन किया . इसका नेतृत्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम ने किया. नियमित बिजली की आपूर्ति एवं सड़क जाम से मुक्ति की मांग को लेकर रैली भी निकल गई . यह रैली बड़कागांव के विभिन्न सड़कों से होते हुए निकाली गई. इस दौरान विभिन्न स्थानों में नुक्कड़ सभा की गई . इसकी अध्यक्षता मोहम्मद इब्राहिम एवं संचालन लखींद्र ठाकुर ने किया. सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि बड़कागांव के लिए अलग फिगर रहेगा तभी बड़कागांव को शहर की तरह बिजली मिल पाएगी .जिस समय बड़कागांव को बिजली विभाग ने शहर घोषित किया था, उस समय विभाग द्वारा कहा गया था कि बड़कागांव के लिए अलग फाइटर किया जाएगा जिससे शहर की तरह बिजली मिलेगी. लेकिन नियमित बिजली नहीं मिली. और न हीं अलग फीडर किया गया. नागरिक अधिकार मंच के संयोजक लखींद्र ठाकुर ने कहा कि जब से बड़कागांव में कोल कंपनियां आई है, तब से बिजली आपूर्ति नियमित तरीके से नहीं होती है. समाजसेवी सोनू इराकी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा वादा किया गया था कि कोयला खदान खुलने के बाद बड़कागांव को फ्री बिजली मिलेगी, लेकिन बिजली फ्री तो नहीं मिली और नहीं नियमित रूप से बिजली मिलती है. मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि कोल कंपनियां की बसों को आर एनआर कॉलोनी से कोयला खदान तक आने जाने के क्रम में बड़कागांव चौक में जाम लग जाता है .कंपनी को इसके लिए अलग से व्यवस्था करनी होगी, तभी सड़क जाम की समस्या दूर होगी. उन्होंने यह भी कहा कि नो एंट्री का पालन सही तरीके से नहीं हो रहा है .जिस दिन पुलिस एवं प्रशासन नो एंट्री पर ध्यान देंगे उस दिन से बड़े वाहनों द्वारा नो एंट्री का उल्लंघन नहीं होगा. और न हीं सड़क जाम होगा. वक्ताओं ने यह भी कहा कि कंपनियों को कोयला निर्यात करने के लिए पहाड़ के किनारे किनारे अपना सड़क निर्माण करना चाहिए. वक्ताओं ने यह भी कहा कि अधिकारियों ने वादा किया था कि एनटीपीसी के जब कन्वेयर बेल्ट बन जाएगा , तो सड़क मार्ग से कोयला का निर्यात नहीं किया जाएगा . लेकिन आज भी कोयला का निर्यात सड़क मार्ग से हो रही है . वक्ताओं ने बड़कागांव को 24 घंटे तक बिजली नियमित आपूर्ति करने की मांग की है. वहीं सड़क जाम से मुक्ति पाने के लिए कंपनियों के बस अलग रास्ता से आना-जाना करेंगे तो सड़क जाम नहीं होगी .मौके पर किशोर कुमार, राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार , मोहम्मद तारीक, विजय कुमार तुरी, अजीत कुमार, राजू कुमार साहू, रोहन कुमार, जुबेदा खातून, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद मकसूद, पवन कुमार, सरोज कुमार ठाकुर, मनोज सोनी,
जागेश्वर राम आदि मौजूद थे.