बेरमो विधायक अनूप सिंह से समाजसेवी कृष्णा लाला मुलाक़ात कर बेरोज़गारी की समस्या पर चर्चा किया 

 

धनबाद: कतरास दिनांक 02.07.2024 को समाजसेवी श्री कृष्णा लाला जी कांग्रेस बेरमो विधायक सह आर सी एम यु (इंटक) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह जी से उनके फुसरो आवास कार्यालय में औपचारिक मुलाकात कर गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया.कृष्णा लाला ने छेत्र संख्या 03 और 04 के सभी समस्याओं और बेरोजगारी के दुखों पे विधायक से चर्चा किया.इस पर विधायक अनूप सिंह ने अस्वासन दिया की जल्द ही सभी प्राइवेट कम्पनीयों पर कार्यवाई होगी और साथ ही जल्द से जल्द बेरोजगारी की समस्याओं पे सभी प्रावेट कंपनी से बात चीत किया जायगा.

Related posts