इस वित्तीय वर्ष में दर्जनाें कार्यक्रम करने की है याेजना
गोमो: सहयाेग फाउंडेशन का वार्षिक बैठक मंगलवार काे धनबाद सिटी सेंटर के पास स्थित सैफ्राेन रेस्टाेरेंट में अध्यक्ष नीतू तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें इस वित्तीय वर्ष में संगठन द्वारा किए जाने वाले जनपयाेगी कार्याें की रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे वर्ष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ताकि संगठन काे और मजबूर किया जा सके। इस दाैरान संगठन की कमेटी का विस्तार भी किया गया।
बैठक में सभी सदस्याें ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सावन में भव्य सावन महाेत्सव कराया जाएगा। साथ ही जल्द एक पाैधा अपने मां के नाम पर पाैधराेपण किया जाएगा। वहीं महिलाओं और युवतियाें काे सशक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रमाें की रूप रेखा बनाई गई। अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा कि संगठन की काेशिश है कि वह दिखावा न करते हुए धरातल पर काम करे ताकि जरूरतमंदाें काे मदद किया जा सके। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई कार्यक्रम करने की तैयारी की गई है। बैठक में लक्ष्मी श्रीवास्तव, दीप माला मेहता, आशा राॅय, निशा नयन, प्रीति राॅय, रजनी, ममता झा, नीलम, आरती सिंह, अर्चना सिन्हा, अदिति, बबीता सिन्हा, नीलम शरण सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थीं।