मेडिकल कॉलेज में ट्राली मैन नादरत मरीजों को हो रही परेशानी

मेदिनीनगर : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अगर आप अपने मरीज के साथ स्वयं देखभाल नहीं करते हैं तो भगवान ही मालिक है।अस्पताल में तैनात ट्राली मैन पर कोई उम्मीद मत कीजिए।इस समय अस्पताल में जांच के लिए मरीजों को इधर से उधर ले जाने वाला कोई नहीं है। केवल नाम के लिए तीन चार ट्राली मैन से बालाजी कंपनी किसी तरह से काम चला रहा है। जिस कारण स्वजनों को खुद अपने मरीज को स्ट्रेचर से ले जाना पड़ रहा है।लोगों का सपना था कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलेगा तो मरीजो की सारी परेशानी कम हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

परेशानी कम होने की बजाय और बढ़ गई है।बताते चले की रात में एक महिला को रांची रिम्स रेफर किया गया।उस समय अस्पताल में एक भी ट्राली मैन नही था।मरीज के परिजन अपने से वार्ड में ट्राली ले जाकर मरीज को उठा कर उसे एंबुलेंस में डालकर रांची ले गए। उसके बाद अस्पताल में एक गर्भवती महिला अपने इलाज के लिए पहुंची। उसके परिजन भी अस्पताल से खुद ट्राली लेकर एंबुलेंस के पास पहुंचे और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस घोर लापरवाही के कारण लोगो को आए दिन काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts