लायंस क्लब बाघमारा सेंटेंनियल द्वारा चार्टर्ड नाइट सह पदस्थापना समारोह धूम धाम से सम्पन्न 

 

अध्यक्ष लायन सुनील सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों को मोमेंटो प्रस्तुत कर सम्मानित किया

 

धनबाद: कतरास लायंस क्लब बाघमारा सेंटेंनियल के चार्टर्ड नाइट सह पदस्थापना समारोह 03 जुलाई,2024 को देर रात्रि धूमधाम से संपन्न हुआ।इस समारोह में धनबाद के 9 क्लबों की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम गाइडिंगलायन लायन डॉ मुकेश राय सहित सभी चार्टर सदस्यों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व जिलापाल पी एम जे एफ लायन राजेश गुप्ता “पवन” तथा पूर्व जिलापाल मुख्य वक्ता पी एम जे एफ लायन राजीवा कुमार सिंह सहित क्लब के सभी सदस्यों मिलकर केक काटकर क्लब का जन्मदिन समारोह(चार्टर नाइट समारोह) मनाया।लायन सुनील कुमार सिंह,लायन शंकर नापित,लायन प्रशांत पाण्डेय तथा लायन पप्पू बगेडिया ने अपने अपने गीत प्रस्तुत कर समारोह को रंगीन बना दिया।दूसरा सेशन पदस्थापना समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।लायन गोपाल सिंह ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।पदस्थापना चेयरपर्सन एम जे एफ लायन मदन मोहन ने आए हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किये।निवर्तमान अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को मोमेंटो प्रस्तुत कर सम्मानित किए।मौके पर क्लब का स्मारिका “इन्द्रधनुष” का विमोचन भी किया गया।पदस्थापना अधिकारी पूर्व जिलापाल लायन एल सी राठी ने अध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी,सचिव लायन बबलू मिश्रा,कोषाध्यक्ष लायन बिनोद मिश्रा सहित सभी नए पदाधिकारियों को पदस्थापित किए तथा उन्हें शपथ ग्रहण कराएं।मुख्य अतिथि पूर्व जिलापाल पी एम जे एफ लायन राजेश गुप्ता “पवन” ने लायन क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा किए गए सेवा कार्यों को सराहना किए।मौके पर लायंस क्लब धनबाद कोलफील्ड के लायन सोमनाथ प्रूथी,लायन बसंत बजाज,लायन सुखबिंदर सिंह,लायन क्लब धनबाद के लायन दिलीप सुभिकी, लायंस क्लब धनबाद सवेरा के लायन दिनेश पूरी,लायन पप्पू बगेडिया,लायन आर पी सिंह,लायन क्लब सिंदरी के लायन प्रशांत पाण्डेय,लायन सुमन पांडेय,लायंस क्लब गोविंदपुर के लायन संदीप विश्वकर्मा, लायन कमल अग्रवाल, लायन रोशन अग्रवाल,लायन आर के शर्मा,लायन राजेश जायसवाल,लायंस क्लब कतरास के लायन डॉ विश्वनाथ चौधरी, लायन डॉ स्वतंत्र कुमार, लायन रितेश दुबे, लायन कुमार चंदन, लायन राजकुमार प्रसाद,लायंस क्लब कोल कैपिटल के लायन मुकेश बर्मन सहित लायंस क्लब बाघमारा के लायन डॉ मुकेश कुमार राय, लायन मिथिलेश कुमार,लायन एस एन राय,लायन डॉ मनोज सिंह,लायन किशुन साव आदि मौजूद थे।सभी ने अपने आशीर्वचन में नए टीम को बधाई दिया।

Related posts