मुखिया अनुज त्रिपाठी ने स्कूली बच्चों के बीच किया शैक्षणिक किट का वितरण

 

मेदिनीनगर: सदर प्रखंड के रजवाडीह पंचायत के मुखिया अनुज कुमार त्रिपाठी ने बड़कागांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों के बीच शिक्षण किट का वितरण किया। शिक्षण किट पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। मुखिया के द्वारा वितरण किए गए शैक्षणिक किट में अभ्यास पुस्तिका, रबर, कटर, कलम, औजार बॉक्स शामिल थे।वही मौके पर उपस्थित मुखिया ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे निर्धन परिवार से आते हैं।इसलिए सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से बच्चों को शिक्षा प्रदान कराए।उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रतिदिन समय पर विद्यालय पहुंचकर ठीक से पढ़ाई करें।उन्होंने शिक्षकों को भी समय से विद्यालय संचालित करने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा अभिभावकों से बच्चों को साफ सुथरा पोषाक पहनाकर समय से स्कूल भेजने की अपील की।

Related posts