धनबाद: टुंडी प्रखण्ड के प्रतापपुर,पाण्डेडीह मे आयोजित श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ के पूर्णाहुति में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर यज्ञ समिति के सदस्यों ने दीप नारायण सिंह का स्वागत किया। इस दौरान श्री सिंह ने यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर मां चंडी से क्षेत्रवासियों का कल्याण की कामना की और आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से मानव जाति का कल्याण का पथ खुलता है।मौके पर युवा जदयू टुण्डी प्रखण्ड अध्यक्ष गौतम पाण्डेय, जदयू बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ महासचिव अशोक कुमार दास, सपन दूबे, मुख्य आचार्य सुबोध पाण्डेय व प्रकाश पाण्डेय, यज्ञ समिति के अध्यक्ष रीतेश पाण्डेय, पप्पु पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, सीताराम पाण्डेय, मंटु पाण्डेय , भागीरथ, रुपेश, श्रीकान्त, दीपक पाण्डेय आदि सैकडो़ ग्रामीण उपस्थित थे।