जमशेदपुर : बीते 10 जुन को बोड़ाम थाना अंतर्गत लायलम जंगल में अर्धनग्न अवस्था में एक शव होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त किया और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। साथ ही चौकीदार के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध थाने में हत्या का एक मामला भी दर्ज किया गया। वहीं कांड के उद्भेदन के लिए पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन भी किया गया। इस दौरान अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने शव की पहचान पटमदा पलमा टोला खेड़ुआ गांव निवासी 24 वर्षीय राजाराम सोरेन के रुप में की। साथ ही पुलिस को यह भी पता चला है मोबाइल के लेन-देन को लेकर मृतक और सेफाली मांडी के बीच में विवाद भी चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं थाने में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए राजाराम सोरेन की अपने साथियों के साथ हत्या कर लायलम जंगल में छुपाने की बात भी कही। उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसमें सेफाली मांडी के अलावा आरोपी सुरेश बेसरा उर्फ भादू बेसरा, जनमजय महतो उर्फ छोटू महतो, कार्तिक मुर्मू, छोटू सबर उर्फ गोटा सबर, सुपल सबर उर्फ फुचू सबर, अर्जुन बेसरा, श्रवण मांडी उर्फ टेंपो मांडी और कबीर हुसैन शामिल थे। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक और चार मोबाइल भी बरामद किया। मामले का खुलासा शनिवार पुलिस ऑफिस में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर भी मौजूद थे। टीम में बोड़ाम थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह, अनुसंधानकर्ता एसआई विजय कुमार, शिवशंकर भगत व विनोद मुर्मू, एएसआई मो. माजिद उद्दीन, हवलदार जयमंगल मुंडा, आरक्षी 1031 इमरान खान, 2715 उत्तम महतो और चौकीदार नियति महतो समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।