गढ़वा: प्रति बंधित उग्रवादी संगठन एमसीसी के पूर्व सक्रिय सदस्य को रंका पुलिस ने रविवार के देर शाम रंका बाजार परिसर के सब्जी मंडी के एक खाली पड़े शेड के समीप से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार रंका थाना क्षेत्र के हांड़ीघाट गांव निवासी झिरग मांझी उर्फ निर्मल जी जो वर्ष 2002-04 में एमसीसी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा था दक्षिणी जोन में उसका काफी प्रभाव था उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया था रंका पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर में होने की सूचना पर उसको गिरफ्तार करने गई थी मगर पुलिस को झांसा देकर वह फरार हो गया था जहां तलाशी के दौरान उसके घर से एक रायफल बरामद किया था उसी केश में वह काफी दिनों से फरार चल रहा था पिछले दिनों न्यायालय ने उसके विरूद्ध वारंट जारी किया था रंका पुलिस को झीरग सिंह के रंका शहर में आने की सूचना मिली थी सूचना के आलोक में सादे लिबास में टोह लेने के पश्चात उसकी पहचान की गई तथा सब्जी मंडी के एक सूनसान जगह से उसे गिरफ्तार कर लिया जहां सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।