रंजीत सरदार हत्याकांड में फरार कुख्यात अपराधी गणेश सिंह समेत तीन गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस बरामद 

 

– समाजसेवी रवि जायसवाल दे रहा था पनाह, पुलिस से बचने के लिए अपनी गाड़ी का कर रहा था इस्तेमाल

 

– एसएसपी ने किया खुलासा, रिमांड में कही लेने की बात

 

जमशेदपुर : टेल्को रंजित सरदार हत्याकांड में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मानगो निरंजन सिंह कांप्लेक्स निवासी गणेश सिंह समेत तीन को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। जिसमें बागबेड़ा गाढ़ाबासा निवासी अमन सिंह और साकची बाराद्वारी देव नगर का रहने वाला समाजसेवी रवि जायसवाल भी शामिल हैं। तीनों अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस ने सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार से की है। इस दौरान पुलिस ने जांच के क्रम में कार से एक लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन, 18 जिंदा कारतूस और एक कपड़ों से भरा हुआ ट्रॉली बैग भी बरामद किया है। मामले का खुलासा मंगलवार की संध्या पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग और डीएसपी सिटी सुधीर कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि बीते 8 जुलाई सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी गणेश सिंह अपने दो साथियों के साथ कोलकाता से कार पर सवार होकर एनएच 33 होते हुए जमशेदपुर शहर की तरफ आ रहा है। जिसके बाद उन्होंने एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर गालुडीह चेक पोस्ट के पास जांच अभियान चलाना शुरु किया। इसी बीच एक सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार वहां पहुंची। जिसके अंदर से तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही हथियार भी बरामद किया गया। आगे उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में दुर्गा पूजा के दौरान टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण संघ के पास अपराधी रंजीत सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में गणेश सिंह को नामजद आरोपी भी बनाया गया था। जिसमें वह फरार चल रहा था। बीते दिनों न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर इश्तेहार भी चस्पाया गया था। जिसकी मियाद पूरी होने पर बाद पुलिस घर की कुर्की जब्ती भी करने वाली थी। एसएसपी ने कहा कि गणेश सिंह पर ओलीडीह ओपी में चार, मानगो थाने में एक और दुमका जरमुंडी थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है। इसी तरह अमन सिंह पर जीआरपी थाने में नीरज दुबे पर फायरिंग समेत दो मामले दर्ज हैं। जबकि समाजसेवी रवि जायसवाल के बारे में उन्होंने कहा कि वह फरारी के दौरान गणेश सिंह को पनाह दे रहा था। साथ ही उसे पुलिस से बचाने के लिए अपने कार में घुमा रहा था। उसके विरुद्ध टेल्को थाने में अलग से एक मामला भी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि गणेश सिंह एक शातिर अपराधी है और उसके गुर्गों द्वारा शहर में कई घटनाओं को अंजाम भी दिया गया है। वह जमीन का कारोबार भी करता है। पुलिस सभी को रिमांड पर लेकर पुनः पूछताछ भी करेगी। जिससे कई और घटनाओं के खुलासे होने की संभावना भी है। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts