मेदिनीनगर : छतरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह गांव निवाशी समसूदीन अंसारी के पुत्र इजरायल अंसारी उम्र 45 वर्ष को मंगलवार की सुबह जहरीला सांप ने काटने से गंभीर रूप घायल कर दिया। सांप के काटने पर उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इस घटना के बारे में घायल के पिता समसूदीन अंसारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह इजराइल अंसारी अपने खेत पर काम करने जा रहा था।
इसी बीच रास्ते में जहरीला सांप ने काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए। उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद भी इजराइल अंसारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।