चाकुलिया में हाथी के हमले में वृद्धा की हुई मौत, वन विभाग को दी जानकारी

 

जमशेदपुर : चाकुलिया दारीशोल निवासी 65 वर्षीय वृद्धा हीरामणि मंडी बुधवार की सुबह लगभग 5:30 बजे घर से बाहर शौच के लिए गई थी। इसी बीच कुछ दूरी पर स्थित झाड़ियों के पीछे छुपे वयस्क हाथी से उसपर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान हाथी ने वृद्धा को अपने पैरों से कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है। मामले में मृतक के बेटे ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। हाथी कभी भी गांव में प्रवेश कर जाते हैं। जिससे ग्रामीण हमेशा दहशत में रहते हैं। फिलहाल शव को अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है।

Related posts