डेंगू रोकथाम के लिए एंटी लार्वा स्प्रे व कॉल्ड फागिंग की टीम है तैयार

 

जमशेदपुर : डेंगू रोकथाम के लिए बुधवार की सुबह 10 स्प्रे मशीनों के साथ टीम को तैयार कर मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कोल्ड फोगिंग के छिड़काव के लिए रवाना किया गया। साथ ही स्प्रे मशीन से छिड़काव करने वाले कर्मियों को रोस्टर वाइज, वार्ड वाइज चिन्हित क्षेत्रों में स्प्रे करने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान उलीडीह, आजाद नगर, डिमना रोड आदि क्षेत्रों में छिड़काव का कार्य किया गया। डेंगू को लेेकर नगर निगम के लोगों को भी जागरूक रहने की अपील की गई है। वहीं काफी दिनों से जमा पानी को फेंकने एवं अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ सफाई रखने की अपील भी की गई। मौके पर नगर प्रबंधक, सीएमएम, सफाई पर्यवेक्षक, सफाई कर्मी समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts