घाटशिला रेलवे स्टेशन में युवक से लुटपाट, विरोध करने पर चाकू से किया हमला, टीएमएच में चल रहा इलाज 

 

जमशेदपुर : घाटशिला थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन में गुरुवार की तड़के लगभग 3 बजे मुसाबनी न्यू कॉलोनी निवासी युवक हेमंत कुमार महतो से पांच की संख्या में नकाबपोश आरोपियों ने लुटपाट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे और चाकू से उसपर हमला भी किया। वहीं घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। इस दौरान युवक काफी देर तक घायल अवस्था में पड़ा रहा। इसी बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर उसपर पड़ी। जिसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान युवक ने खुद ही इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पिता अश्विनी कुमार महतो अन्य के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और एंबुलेंस से युवक को जमशेदपुर स्थित सरकारी अस्पताल ले गए। इधर घटना की सूचना पाकर घाटशिला थाने के एसआई मधुसूदन दे ने एमजीएम पहुंचकर युवक का वीडियो बनाकर बयान भी लिया। साथ ही उन्होंने साकची थाने को भी मामले की सूचना दी। जिसपर थाने के एसआई नीरज गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर युवक का बयान कलमबद्ध किया। मामले में घायल युवक हेमंत कुमार महतो ने कहा कि उसका एक दोस्त पश्चिम बंगाल कोलकाता में रहता है। जिसने उसके लिए हावड़ा में एक नौकरी खोजी थी और जहां गुरुवार को उसका इंटरव्यू था। हेमंत ने स्नातक तक पढ़ाई की है। इसी सिलसिले में दोस्तों ने उसे बुधवार की रात्रि 9:30 बजे घाटशिला स्टेशन में छोड़ा। जिसके बाद वह टिकट लेकर वेटिंग रूम में आराम करने चला गया। उसके ट्रेन का समय 3:30 बजे था और वह क्रियायोगा एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा जाना था। उसका कहना था कि वह सबह जल्दी पहुंच जाएगा और इंटरव्यू देकर वापस घर भी आ जाएगा। वहीं वेटिंग रूम में आराम करने के बाद वह मोबाइल चार्ज करने के लिए बाहर निकला। उसकी ट्रेन प्लेटफॉम नंबर 3 पर आने वाली थी। मोबाइल चार्ज करने के बाद वह उक्त प्लेटफॉम पर गया। वहीं ट्रेन आने में समय था तो वह लघुशंका करने प्लेटफॉम नंबर चार के किनारे चला गया। अभी वह लघुशंका कर ही रहा था कि पीछे से उसे किसी ने लात मारी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान उसने पीछे मुड़कर देखा तो पांच आरोपी जिसमें से दो ने मास्क पहन रखी थी और तीन ने मुंह पर गमछा लपेटा हुआ था, के द्वारा उसपर चाकू और डंडे से हमला किया जाने लगा। उसने अपने बचाव की कोशिश भी की। मगर एक आरोपी चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर रहा था। जबकि अन्य लुटपाट में लगे हुए थे। घटना के दौरान आरोपियों ने उसके बैग से 12 से 15 हजार रुपए नगद, सर्टिफिकेट, कपड़े के अलावा उसका पर्स भी लुट लिया। जबकि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और पास के एक खेत में गिर गया। जहां से उठने की ताकत भी उसमें नहीं बची थी। जिसके कारण वह काफी देर वहां पड़ा रहा। इसी बीच मॉर्निग वॉक पर निकले कुछ लोगों की आवाज उसे सुनाई दी। जिन्हें उसने आवाज लगाई। आवाज सुनकर सभी उस ओर दौड़ तो देखा कि युवक घायल है। जिसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे एमजीएम फिर टीएमएच रेफर किया गया। जहां वह इलाजरत है। घटना में उसके गले पर गंभीर जख्म भी हुए हैं। फिलहाल साकची थाने की पुलिस ने मामला घाटशिला रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने के सुपुर्द कर दिया है।

Related posts