गढ़वा: मेराल थाना गेट से महज 300 मीटर की दूरी पर एन एच 75 सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में गुरुवार की शाम करीब 7:15 बजे पिलर नंबर एक के पास गोलीबारी से अफरा तफरी मच गई। हालांकि फायरिंग कर भाग रहे अपराधी को कामगारों ने हिम्मत कर पकड़ लिया तथा मेराल थाना को सुपुर्द कर दिया। इस घटना से घटना के आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है । पुलिस हिरासत में लेकर अपराधी की पहचान करने व पूछताछ करने में जुट गई है।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दीपक कुमार पांडे तथा डीएसपी नीरज कुमार मेराल थाना में पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं।जानकारी के अनुसार गोलीबारी करने से पहले युवक काम करा रहे एमजीसीपीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अकलवानी स्थित ऑफिस का चक्कर लगाया था। वहां से आने के बाद वह युवक पिलर नंबर 1 एक के पास अंधाधुन चार पांच फायर कर बाइक से थाना की तरफ ही भाग रहा था की थाना पुलिस के सहयोग से कामगारों ने एक युवक को धर दबोचा। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद कर लिया है। घटना के बाद फ्लाईओवर निर्माण कार्य में लगे मजदूर तथा आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों में चर्चा है कि लेवी को लेकर किसी गैंग द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।