जमशेदपुर : झारखण्ड सरकार टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वाधान में पूर्वी सिंहभूम जिले के 70 सदस्यीय ईसाई धर्मावलंबियों के जत्थे को गोवा तीर्थ यात्रा के लिए शनिवार की सुबह 9 बजे समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर डीडीसी मनीष कुमार ने तीर्थ यात्रियों के सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामना देते हुए हरी झंडी दिखाकर रांची स्थित हटिया रेलवे स्टेशन के लिए दो बसों को रवाना किया। जिसके बाद वहां से तीर्थ यात्रियों का दल रेल मार्ग द्वारा गोवा प्रस्थान करेगी। सात दिवसीय तीर्थ यात्रा 13 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 जुलाई को समाप्त होगा। झारखंड सरकार द्वारा आयोजित तीर्थ स्थल दर्शन के लिए ऐसे नागरिकों को शामिल किया गया है जो झारखंड के निवासी हैं। उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और वे बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ हों। इसमें यात्रियों के लिए झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट कॉर्पोरेशन और जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध भी किए गए हैं। वहीं जिला प्रशासन की ओर से तीर्थ यात्रियों के उचित देखभाल के लिए नोडल अधिकारी के रूप में मनीष जोंकों और सहायक के रूप में हेमवती पिंगुवा व सुशीला बा शामिल रहेंगे।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...