टंडवा: प्रोफेसर सह पर्यावरण संरक्षण जयप्रकाश रजक ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। चतरा मे आये पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने उन्हे माला पहनाकर स्वागत किया। बताया गया कि प्रो जयप्रकाश टंडवा थाना के कबरा पंचायत के बुटखेता निवासी जयप्रकाश फिलहाल रांची मारवाड़ी कालेज के प्रोफेसर है। सदस्यता ग्रहण के बाद उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर हमने भाजपा का दामन थामा।
इसके पूर्व महामहिम द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री के हाथों वे सम्मानित हो चुके है।
आरंभ से ही समाज के प्रति कुछ कर गुजरने की तमन्ना के कारण न्यायालय की मदद से करीब दस करोड़ की लागत से अपने गाव खैल्हा नदी पर पुल बनवाने मे सफल रहे। इसके अलावा सिसई में करीब एक वर्ग किलोमीटर में फैले जंगल को बचाने , अब तक दस हजार से अधिक पौधे लगवाने ,आर्ट ऑफ लिविंग के मदद से एक सौ सोलर एल ई डी लाइट एवं दस चार्जिंग प्वाइंट बनवाने, जन सेवा परिषद के सहायता से हजारों किसानों के लिए फायदेमंद परसा आहर बांध एवं चैनल की कटाई, दो तालाबों का निर्माण , आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक के रूप में टण्डवा क्षेत्र में योग , प्राणायाम के जरिये जागरूकता अभियान चला चुके है।
इनके पिता स्व युगल किशोर बैठा जे पी आंदोलन में भाग लेने और सत्याग्रह कर जेल जानेवालों में से थे । इधर भाजपा मे शामिल होने पर विधायक किशुन कुमार दास समेत अन्य ने उन्हे बधाई दी। फोटो