कई दिनों से बीमार चल रहे रिटायर्ड सीओ लाल बाबू की हार्ट अटैक से मौत

 

मेदिनीनगर: पाटन थाना के रिटायर्ड सीओ लाल बाबू का हृदय गति रुकने के कारण शनिवार की रात मौत हो गई।वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के अन्य परिजन अस्पताल पहुंच कर अपने देखरेख में पोस्टमार्टम करवा कर शव को दाह संस्कार के लिए घर ले गए। मौत के कारण के बारे में परिजनों ने बताया कि रिटायर्ड सीओ लाल बाबू पिछले कई महीनो से बीमार चल रहे थे। शनिवार की शाम अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसके कारण उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।वही मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related posts