मेदिनीनगर: अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विनोद कुमार सोनी (अधिवक्ता) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पलामू जिले में स्वर्ण व्यवसाय के साथ लूट कि घटनाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,स्वर्ण व्यवसाय सुरक्षित नहीं है जिससे उन्हें कारोबार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन का सहयोग स्वर्ण व्यवसाईयों को नहीं मिल पाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, लूट कांड के अपराधी यों को आज तक पकड़ा नहीं गया है और ना सामान का बरामद किया गया है,लूट के मामले में एक भी केस में उद्भेदन नहीं हुआ है। पलामू के इतिहास में पहली बार स्वर्ण व्यवसाईयों ने पुलिस प्रशासन के विफलता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। जिला प्रशासन स्वर्ण व्यवसायों को सुरक्षा नहीं करती है तो आगे के रणनीति बनाने के लिए स्वर्ण व्यवसाय मजबूर होंगे तथा यह लड़ाई जिला स्तर से लेकर प्रदेश सरकार तक किया जाएगा पलामू जिले के सैकड़ो के संख्या में स्वर्ण व्यवसाई ने अपने प्रतिष्ठा को बन्द कर धरना प्रदर्शन किया है,पलामू जिला स्वर्णकार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन के लिए पलामू जिले के 21 प्रखंड के सभी स्वर्णकार व्यवसाईयों ने शामिल हुए एवं धारणा को सफल बनाया हैं।