जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम न्यायालय बहरागोड़ा का उद्घाटन रविवार को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ बिद्युत रंजन षारंगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजीत कुमार प्रसाद, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य न्यायमूर्ति भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, बार काउंसिंल के पदाधिकारी तथा सदस्यगण व न्यायपालिका के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान अतिथियों का स्वागत केजीबीवी बहरागोड़ा की छात्राओं द्वारा स्वागत गान के साथ किया गया। साथ ही कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति डॉ बिद्युत रंजन षरंगी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम न्यायालय का उद्घाटन आम जनता को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम है। इस व्यवस्था को लागू करने का मुख्य उद्देश्य यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को स्थानीय स्तर पर संवैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से न्याय उपलब्ध कराना है। वैसे व्यक्ति जो घाटशिला या जमशेदपुर जाने में सक्षम नहीं है, वे ग्राम न्यायालय से न्याय पा सकते हैं। दीवानी तथा फौजदारी में दो वर्ष तक की सजा वाले मुकदमों की सुनवाई ग्राम न्यायालय में ही होगी। इसके लिए अब लोगों को अनुमंडल या जिला न्यायालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। यह न्यायालय 15 जुलाई से ही काम शुरू कर देगी। वहीं न्यायमूर्ति सुजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश द्वारा यह कदम उठाया गया। जिससे आपके घर में न्यायिक प्रक्रिया सुलभ कराया जाए। 2008 में एक्ट पारित हुआ तथा 2009 के अक्टूबर में लागू हुआ। जिसके पीछे उद्देश्य था कि स्थानीय स्तर के मुकदमों को कैसे स्थानीय स्तर पर ही निष्पादन किया जाए और जिससे लोगों का ज्यादा समय कोर्ट कटहरी के चक्कर में व्यर्थ नहीं करना पड़े। परिवार, समाज के उत्थान में वे अपना समय दें। यहां दो साल से कम की सजा वाले मुकदमों की सुनवाई होगी। उम्मीद है कि यहां के 26 पंचायत के लोग इस ग्राम न्यायालय से पूरी तरह लाभान्वित होंगे। मौके पर न्यायमूर्ति द्वारा सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन, लाभुक तथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, वन पट्टा, केसीसी, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज आदि के लाभुकों को स्वीकृति पत्र तथा परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। साथ ही नशापान मुक्ति को लेकर ग्रामीणों में जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में डीडीसी मनीष कुमार, सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड प्रशासन, स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
Related posts
-
लायंस क्लब बाघमारा ने लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जॉनस का जन्मदिवस मनाया
कतरास: दिनांक 13/01/2025 को लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेलविन जॉन के जन्मदिवस के अवसर... -
खरखरी खुनी झड़प में नामजद आरोपित के घर से बम बरामद, महिला को भेजा गया जेल
कतरास: धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह में गुरुवार को हुई खुनी झडप के मामले में... -
विधायक सरयू राय ने किया जाहिरा स्थल के चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास
जमशेदपुर : कल्याण विभाग के मद से क्रियान्वित होने वाली उलीडीह में जाहिरा स्थल के...