जमशेदपुर : आगामी 17 जुलाई को स्वर्गीय तारकेश्वर शर्मा पुण्य स्मृति एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9 से संध्या 4 बजे तक चलेगा। इस शिविर का आयोजन बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया जाएगा। जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहर के लोग रक्तदान कर इस पुनित कार्य के भागी बने। जो भी रक्तदाता इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करेंगे। उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित भी किया जाएगा।