मेदिनीनगर: विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नवगढ़ा ओपी अन्तर्गत जलमीनार बनाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आकर बिहार राज्य के खगड़िया जिला निवासी भवानी यादव के पुत्र गोहल यादव उम्र 32 वर्ष की सोमवार को मौत हो गई। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक गोहल यादव सोमवार की दोपहर नवगढा में जलमीनार बनाने का काम कर रहा था।इसी बीच बिजली करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए। उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। वही सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।