मेदिनीनगर: निषाद सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक प्रत्याशी पलामू राजेंद्र चौधरी निषाद ने एक प्रेस बयान जारी कर अपने बयान में श्री चौधरी ने कहा है कि बीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के पिता श्री जीतन साहनी के आत्मा को भगवान अपने पास स्थान दें अपने बयान में श्री चौधरी ने कहा है कि जीतन साहनी के हत्यारे को बिहार सरकार के जिला प्रशासन जितना जल्द हो सके गिरफ्तारी करें नहीं तो निषाद समाज पूरे भारत देश स्तर पर प्रदर्शन करेगी निषाद समाज। अपनी। दुश्मन को चुनौती देना अच्छी तरह जानती है जितेन साहनी की हत्या पर श्री चौधरी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।