विधायक सरयू राय ने पेंशन प्रमाण पत्र किया वितरण   

 

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने बुधवार को बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन की 200 स्वीकृति प्रमाण पत्र (50 से 59 आयु वर्ग तक) का वितरण किया। गौरतलब है कि अब तक इस कार्यालय से 721 प्रमाण पत्र वितरित किए जा चुके हैं। मौके पर कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह, बीरेंद्र सिंह, अमित शर्मा, टी राज कुमार राव, काकोली मुखर्जी, वन्दना नामता, पुतुल सिंह, शिवानी सिंह, मनोरमा देवी, आरती मुखी, विजय नारायण, गौतम धर, दीपक समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts