मेदिनीनगर: माता हीरामणि देवी निःशुल्क कावरिया सेवा शिविर की 56 सदस्यीय दूसरी सेवादल शक्तिपुंज एक्सप्रेस से देवघर के लिए रवाना किया गया। सेवादल का पहला जत्था दिनांक 14 जुलाई को रवाना किया गया था। इसे रवाना करने में पलामू के वरिष्ठ नेतागण, मंत्री, प्रशासनिक पदाधिकारीगण और शहर के कई गणमान्य लोग शामिल थे।सेवा शिविर की स्थान नावाडीह, देवघर है।इस सेवा शिविर टीम द्वारा निःशुल्क सेवा में विश्राम की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु दवाइयां, एम्बुलेंस की सुविधा, शर्बत, डाक बम की सेवा, गर्म पानी की सुविधा, मसाज की सुविधा, चाय, बिसकिट्स, शुद्ध भोजन की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा संध्या आरती की सुविधा उपलब्ध है।आज के दूसरे जत्थे को रवाना करने में अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंचन अग्रवाल जी, माता हीरामणि सेवा टीम से प्रदीप जी, प्रमोद जी, अजय जी, मनीष जी, राजू जी, राकेश (टुन्नू) जी, व्यास जी, सुरेश जी, रामचंद्र जी, संजीव जी, मोहित जी, अभी जी, मनोज जी, पंकज जी, राहुल जी और शहर के गणमान्य लोग शामिल थे।