लायंस क्लब बाघमारा द्वारा पौधा रोपण एवं बी सी सी एल से सेवानिर्वीत लायन मदन मोहन को सम्मानित किया गया 

 

धनबाद: बाघमारा संस्कार ज्ञानपीठ पीयूष विहार हरिना में लायंस क्लब बाघमारा के द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरोड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री पीयूष किशोर के द्वारा बी सी सी एल से सेवानिवृत लायन मदन मोहन जी को सम्मानित किया गया। मौके पर लायंस क्लब बाघमारा के अध्यक्ष सह ज्ञानपीठ के निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय,चेंबर ऑफ कॉमर्स हरिना बाघमारा के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, बाघमारा बिस सूत्री उपाध्यक्ष राहुल कुमार , लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन संतोष कुमार, नीरजा राय, रेखा कुमारी, ज्योतिषाचार्य मंदीप शास्त्री, प्रभात कुमार आदि।

Related posts