अस्पताल का दीवार गिरने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

पीड़ित परिवार के साथ हम खड़े है: ठेकेदार

मेदिनीनगर: मनातू थाना क्षेत्र के चक गांव में गुरुवार की दोपहर नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के बाहर बने पानी टंकी का दीवार गिरने से 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति लुटन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल लूटन मांझी को इलाज के लिए मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था।वही घटना की जानकारी मिलने पर उप स्वास्थ केंद्र अस्पताल का निर्माण करवा रहे ठेकेदार मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर अपने देखरेख में घायल लूटन मांझी का इलाज करवाया।जहां इलाज के क्रम में गुरुवार की शाम उनकी मौत हो गई थी।वही घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवर की सुबह शहर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है।ठेकेदार ने बताया की हाल में ही उप स्वास्थ केंद्र के बाहर स्टॉक पानी रखने के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया था।पानी टंकी के अगल-बगल बने गड्ढे में अभी माटी का भराव करना बाकी था।इसी बीच मिट्टी का भराव नहीं होने के कारण दीवार फट कर गिर गया।जिसमें बुजुर्ग लुटन मांझी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पानी टंकी का निर्माण अभी अधूरा था। वहा पर उन्हें जाने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग लुटन मांझी के परिजनों के साथ हम सुख-दुख में खड़े हैं।उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा देने की भी बात कही है।

Related posts