रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर दलमा की नई टीम ने संभाला पदभार

यूनाइटेड क्लब में 12 वां स्थापना समारोह आयोजित

 

जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर दलमा का बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में शुक्रवार को आयोजित 12 वें स्थापना समारोह में 2024-25 की नयी टीम ने कार्यभार संभाला। इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी और सचिव सुचिस्मिता चक्रवर्ती ने अपनी टीम के साथ शपथ भी ली। पदभार संभालने के बाद अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी ने क्लब के नव कार्यकाल की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केरला समाजम माडल स्कूल के चेयरमैन केपीजी नायर और विशिष्ट अतिथि पीडीजी प्रतिम बनर्जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सरस्वती घोष, पूर्व सचिव मनीष कुमार चौधरी, एजी निकिता मेहता, पीडीजी डॉ आर भारत समेत विभिन्न रोटरी क्लबों के पदाधिकारी मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पीडीजी प्रतिम बनर्जी समेत अन्य कार्यक्रम का सफल संचालन रूपसा दास ने किया।

 

नयी टीम इस प्रकार हैं :-

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर दलमा के नए निदेशक मंडल और समिति के सदस्यों में रोटेरियन मनीष कुमार चौधरी (अध्यक्ष), सुचिस्मिता चक्रवर्ती (सचिव), सुमन सरकार (उपाध्यक्ष), विशाल त्रेहान (कोषाध्यक्ष), रोहित बरनवाल (संयुक्त सचिव), वी मुरली मनोहर, सरस्वती घोष, सुप्ती कनौजिया, मानस बेहरा, रूपसा दास, अमित गुप्ता, अल्पना साहू, शिव प्रकाश शर्मा, रेणु कुमार, सिद्धार्थ सेन, सुचंदा बनर्जी और आभा विश्वकर्मा शामिल है।

Related posts