नगर निगम और कानून दोनों सुस्त
मेदिनीनगर: शहर के गिरिवर स्कूल स्थित मरीन ड़्राइव स्थल पर इन दिनों काफी कूड़ा कचरा बिखरा पड़ा है। नगर निगम के द्वारा मरीन ड्राइव की साफ सफाई नहीं होने के कारण लोगो में आक्रोश है।बताते चले की सुबह शाम लोग यहां टहलने और सुध हवा का आनंद लेने पहुंचते है। परंतु यहां पर लोगों को प्रतिदिन गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से तो मरीन ड्राइव का निर्माण करवा दिया गया है परंतु साफ सफाई और देखभाल करने वाला कोई नहीं है।वही लोगो का कहना है की मरीन ड्राइव असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है।निगम की अनदेखी के कारण इसकी खूबसूरती को नुकसान हो रहा है।अनदेखी के कारण असमाजिक तत्वों ने यहां पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया है।रात के समय जलने वाली लाइट, सीसीटीवी कैमरा,लोगो के बैठने का कुर्सी सहित अन्य सामान को ये लोग बर्बाद कर रहे है।यहां घूमने आने वाले लोग भी इन शरारती तत्वों के लोगों से परेशान हैं।वहीं पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।बताते चले की इस मरीन ड्राइव को बहुत ही सुंदर ढंग से तैयार किया गया था।यहां कई तरह के लाइट्स,बैठने के लिए कुर्सी सहित सजावट का बखूबी ध्यान रखा गया था।अब एक-एक करके ये सब खराब होता दिख रहा है, क्योंकि नगर-निगम ने इसकी सुरक्षा के प्रति कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं।कुछ महीने पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने शहर के लोगों से अपील किया था कि शहर की शोभा बढ़ाने वाली जगहों पर लोग ध्यान दें. इसे बचाएं जिससे शहर की पहचान बनी रहे।इसके बाद भी शरारती तत्व के लोग मरीन ड्राइव को बर्बाद करने पर तुले हुवे है।