मेदिनीनगर: पलामू जिले के हैदरनगर संतोषडीह नहर पुल के पास स्कूल का ऑटो पलटने के कारण ऑटो में सवार कई स्कूली बच्चे घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा सभी बच्चों को ऑटो से बाहर निकाल कर उन्हे इलाज के लिए हैदरनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। इलाज के बाद भी कई बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचकर अपने देखरेख में बच्चों का इलाज करवा रहे हैं।वही घटना की जानकारी मिलने पर हैदरनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर टेंपो को जप्त कर उसे थाना ले गई है।