जमशेदपुर : जिले के एसएसपी किशोर कौशल द्वारा मंगलवार को कमलपुर थाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना अभिलेखों की गहनता से जांच भी की। साथ ही लंबित कांड, वारंट और कुर्की का शीघ्र निष्पादन के साथ साथ सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना भवन के अंदर और बाहर परिसर में साफ-सफाई भी देखी। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को बराबर साफ-सफाई रखने का निर्देश भी दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।