निबंधन कार्यालय के प्रधान लिपि का भू माफियाओं के साठ गांठ को केलर उपायुक्त से मिले मजदूर नेता राकेश सिंह

 

मेदिनीनगर: मजदूर नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पलामू जिला निबंधन कार्यालय अंतर्गत विभागीय प्रधान लिपि के द्वारा जमीन दलालों के सरगना एवं गिरोह लगभग 20 वर्षों से चलायें जाने, अराजकता के माध्यम से अवैध अंकुश संपत्ति एकत्रित कर निबंधन कार्यालय में भय स्थापित आदि के मामले को लेकर उपायुक्त पलामू श्री शशि रंजन जी से मुलाकात किया गया एवं मामले पर कानून संगत कार्रवाई हेतु मांग पत्र सौंपते हुए गुहार लगाया गया। पत्र में मजदूर नेता राकेश सिंह ने कहा कि पलामू जिला निबंधन कार्यालय में आज विगत 20 वर्षों से पदस्थापित प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार द्वारा चलाए जा रहे जमीन दलालों का गिरोह एवं सरगना चरम सीमा पर फल फूल रहा है। जिस अराजकता के उद्योग से प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार काली कमाई कर करोड़ों का साम्राज्य स्थापित कर चुके हैं। इनका दावा है कि इनको इनके पद से कोई भी हटा नहीं सकता क्योंकि नीचे से ऊपर तक मैनेज है। विगत लोकसभा चुनाव में भी अपने पहुंच एवं रसूख के बल पर जिला प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर अपने पद पर बने रहे हैं, इनके संपर्क में जिला के जमीन दलाल, डॉन ,माफिया एवं अपराधी तत्वों की मजबूत साठ गांठ है जिसके बदौलत यह अपनी अवैध कमाई को जमीन खरीदने रूपी उद्योग में निवेश कर रखे हैं। अवैध कमाई का पैसा छदम नामी तरीके से जमीन दलालों एवं अन्य लोगों के नाम पर खरीद बिक्री में खपाते हैं। बिना इनके इजाजत के शहर के लोगों को जमीन नहीं बेची जा सकती। जिला निबंधन कार्यालय के डीड राइटर संजय विश्वकर्मा के नाम पर बहुत सारा जमीन खरीद रखा है एवं बहुत सारा जमीन अन्य लोगों के नाम पर खरीदे हुए हैं जिससे वे लोग जमीन से पैदा हुआ अनाज प्रदीप कुमार तक पहुंचाते हैं जो जांच का विषय है। विदित हो की प्रदीप कुमार अपने काली कमाई और रसूख के बल पर विभागीय मापदंडों एवं सेवा की समयाअवधि की सारी सीमाएं पार कर चुके हैं जिला निबंधन कार्यालय में लगभग 20 वर्षों से बने हुए हैं इतना ही नहीं अवैध तरीके से गैर लाइसेंससी ताइद का गैंग बनाये हुए हैं जिसमें हरिशंकर पांडे, शकील अख्तर, उनका बेटा और भाई एवं अन्य बहुत सारे लोग हैं जो विचारणीय एवं जांच का विषय है। इस तरह का अराजकता एवं भयपूर्ण माहौल झारखंड सरकार, भारत राष्ट्र, एवं पलामू जिला वासियों के जनहित में कतई नहीं है। उनके क्रियाकलापों से राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है इसलिए इस पूरे मामले पर उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि अराजकता एवं लिपिक के दहशत से पलामू जिला को मुक्ति मिल सके तथा राष्ट्र, राज्य सरकार, एवं भारतीय संविधान की गरिमा बचाया जा सके। जिस पर उपायुक्त महोदय पलामू श्री शशि रंजन जी ने पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए प्रतिनिधिमंडल को आस्वस्त किया कि पूरे मामले पर गंभीरता पूर्वक कानून संघ तरीके से जांच कर दोषी के विरुद्ध जरूर से जरूर कार्रवाई किया जाएगा किसी भी परिस्थिति में ऐसे लोगों को पलामू जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रतिनिधि मंडल में विवेक कुमार सिंह उर्फ लड्डू, मदन सिंह, पप्पू सिंह, जनार्दन पासवान, अभिषेक दुबे सहित्य अन्य शामिल थे।

Related posts