जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित विभिन्न परियोजनाओं के लिए क्रियान्वित भू अर्जन कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिला भू अर्जन पदाधिकारी को लंबित मुआवजा राशि को शीघ्र वितरण करने के लिए निर्देशित भी किया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को भादोडीह-सतनाला-बोड़ाम, माधवपुर पथ का मुआवजा भुगतान के लिए वांछित राशि जिला भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। वहीं एनएचएआई के परियोजना निदेशक को निर्देश दिया गया कि वे भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से लंबित प्रभावित रैयतों का मुआवजा भुगतान के लिए लिगेसी डेटा जल्द से जल्द उक्त पोर्टल पर अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, जमशेदपुर तथा परियोजना निदेशक, परियोजना क्रियान्वयन ईकाई, रांची (एनएचएआई) मौजूद थे।